प्रेम नगर थाना पुलिस ने की अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही
3 पिकअप वाहनो को अवैध खनन सामग्री के साथ किया गया सीज
देहरादून, 14 मई। प्रेम नगर थाना पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 03 पिकअप वाहनो को अवैध खनन सामग्री के साथ सीज कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद में अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हुये हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जो निर्देश दिये गये हैं, उसके क्रम मे प्रेम नगर थाना पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया। थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नदी से खनन कर भाग रहे 3 पिकअप वाहनों को पकडा, जिनको अवैध खनन में सीज किया गया। थानाध्यक्ष प्रेमनगर का कहना हैं की आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।