जिलाधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
डीएम 8 फीट से अधिक बर्फीले मार्ग को पैदल पार कर पहुँचे श्री हेमकुण्ड साहिब
चमोली। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व गोविन्दघाट से श्री हेमकुण्ड साहिब तक 18 किलोमीटर पैदल चलकर सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सिक्खों के पवित्र धाम श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 20 मई को दर्शनार्थ हेतु खोले जायेगें। यात्रा मार्ग पर अभी भी 08 फीट तक बर्फ जमी है। जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा यात्रा मार्ग पर तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को यात्रा स पूर्व चौक-चौबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पायी गयी कमियों को समय से दूर करने व यात्रा मार्ग पर नियुक्त सम्पूर्ण पुलिस कर्मियों, एसडीआरएफ एवं थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को ब्रीफ कर दिशा निर्देश निर्गत किये। श्री हेमकुण्ड साहिब की सकुशल यात्रा एवं यात्रियों की सहायता के लिए भ्यूंडार में अस्थाई पुलिस चौकी एवं घाँघरिया में सीजनल पुलिस चौकी स्थापित की गई हैं। जिसमें पर्याप्त पुलिस बल एवं एसडीआरएफ मौजूद रहेगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु पुलिस चौकियों में रेडियो स्टैटिक सैट एवं श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा रुट पर पुलिसकर्मी वायरलैस हैण्डसैट के साथ ड्यूटी करेंगे। पैदल मार्ग पर भू-स्खलन व हिमस्खलन सम्भावित क्षेत्र एवं सँकरे स्थानों पर एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस टीमें तैनात की रहेगी। एसडीआरएफ की टीम को प्रतिदिन घाँघरिया से हेमकुंड साहिब तक हिम प्रभावित यात्रा मार्ग की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को सभी घोड़ा-खच्चर स्वामियों एवं होटल कर्मियों के सत्यापन अनिवार्य रुप से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, होटल स्वामियों व घोड़ा-खच्चर स्वामियों की गोष्ठी आयोजित कर यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने एवं अनिवार्य रुप से होटल एवं ढाबों में रेट लिस्ट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों को एक दिन में निर्धारित सीमा में ही गोविन्दघाट से श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा। घाँघरिया में सीजनल पुलिस चौकी का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र कोठियाल को शौचालय, पानी, भोजनालय आदि व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने, यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहने व श्रद्धालुओं के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, डीएफओ भारत भूषण मार्तोलिया, गोविन्दघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह,थानाध्यक्ष गोविन्दघाट नरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी घांघरिया उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।