रिवर्स पलायन मे भी सहायक सिद्ध होगा मुख्यमंत्री पशुवन मिशन : मनवीर सिंह
राज्य मे ही सुलभ हो सके इसके लिए उन्हे उन्नत बीज और चेप कटर सहित अन्य संसाधन मुहैया कराने की योजना प्रस्तावित है। इससे उन्हे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
देहरादून 4 मई। भाजपा ने धामी कैबिनेट मे मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना को युवाओं के सपनों को पंख लगाने जैसा शानदार निर्णय बताया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने युवाओं के इस सपने को पूरा करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना’’ शुरू होने से विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं को उस लिहाज से तराशने का काम भी राज्य सरकार करेगी। इसके अतिरिक्त चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के टिकट, वीजा आदि से संबंधित प्रक्रियाओं में भी सरकार मदद करेगी। चौहान ने कहा कि विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार करने के लिए ‘अपुणी सरकार पोर्टल’ पर एप्लीकेशन विकसित की जा चुकी है। इसके अलावा विदेश रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहें हैं तथा अब तक इसी कड़ी में कई संस्थाओं के प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हो च चुकें हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को विदेश में उपलब्ध रोजगार से राज्य के युवाओं को जोड़े जाने के लिए प्रदेश में कार्य करने के इच्छुक हैं। इन संस्थाओं से विचार-विमर्श के बाद प्रथम चरण में नर्सिंग और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्रों में राज्य के युवाओं हेतु उपलब्ध विदेश में रोजगार के अवसरों से जोड़े जाने हेतु कार्य किये जाने पर सहमति बनी है। इसके लिए विदेश रोजगार हेतु युवाओं को डोमेन क्षेत्र में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के साथ-साथ सम्बन्धित देश की भाषा, संस्कृति एवं कार्य नियमों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों के टिकट वीजा आदि से सम्बन्धित प्रक्रियाओं में भी सहयोग प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में विदेश में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी देने के लिए समस्त नर्सिंग कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ वर्कशॉप की जा चुकी है तथा उनके द्वारा इस समबन्ध में पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके अलावा नर्सिंग एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्रों प्रशिक्षण प्रदान कर रहीं विभिन्न संस्थाओं से इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श एवं युवाओं के साथ वर्कशॉप की जा चुकी है। इसके अलावा युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा मुख्यमंत्री पशुवन मिशन रिवर्स पलायन मे भी सहायक सिद्ध होगी। महिलाओं के कार्य बोझ को का करने के लिए प्रस्तावित चारा नीति भी बेहतर कदम है। अभी चारे की कमी की पूर्ति अन्य राज्यों से की जा रही है और यह राज्य मे ही सुलभ हो सके इसके लिए उन्हे उन्नत बीज और चेप कटर सहित अन्य संसाधन मुहैया कराने की योजना प्रस्तावित है। इससे उन्हे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।