दून पुलिस ने जाना अकेले रहने वाले बुजुर्गों का हाल-चाल
पुलिस द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी, जिस पर सभी बुजुर्गों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया
देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने घर-घर जाकर जाना सीनियर सिटीजन एवं अकेले रहने वाले बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, को चिन्हित कर उनकी सहायता करेंगे, समय-समय पर उनकी कुशलक्षेम लेंगे एवं उनके बारे में संपूर्ण जानकारी रखेंगे तथा उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएंगे। उक्त आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर के मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो की सहायता के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा घर-घर जाकर 18 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे व परिवार जन उनके साथ नहीं रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को आश्वासन दिलाया गया कि किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं और पुलिस द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी, जिस पर सभी बुजुर्गों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।