पुलिस उप-महानिरीक्षक ने किया परेड का निरीक्षण
पुलिस उप-महानिरीक्षक ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा
देहरादून, 21 अप्रैल। आज दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के पश्चात दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन देहरादून का भ्रमण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इस दौरान दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में स्थित जवानों की बैरिकों का निरीक्षण करते हुए वहां जवानों के रहने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इसके अतिरिक्त दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में रुकी पीएसी कंपनियों के कैंप के भ्रमण के दौरान जवानों के लिए लगाए गए भोजन मैस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जहाँ दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मैस में भोजन करते हुए मौके पर उपस्थित पीएसी के संबंधित अधिकारियों को जवानों के लिए भोजन व्यवस्था उच्च कोटि की रखने के निर्देश दिए गए. साथ ही जवानों के रुकने अथवा मैस से संबंधित किसी भी समस्या को सीधे उनके सम्मुख रखने हेतु बताया गया। निरीक्षण के दौरान जितेंद्र मेहरा प्रशिक्षु आईपीएस, जगदीश पंत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।