भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ हुई पूजा-अर्चना

देहरादून 22 जनवरी। जनपथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिक समारोह के शुभ अवसर पर श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इस अवसर पर भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ पूजा-अर्चना की गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करना रहा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं एकता का संदेश प्रसारित हो। इस मौके पर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, कपिल गुप्ता, राजकुमार तिवारी, शैलेंद्र, पराग तलवार, जतिन अरोरा, संजय अरोड़ा, आशुतोष, संजय मेहंदीरत्ता, अमितभा, राहुल आदि सदस्य ने भाग लिया।




