उत्तराखंड समाचार
आचार्य डॉक्टर सुशांत राज माँ गंगा ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित
गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचांगकर्ताओ द्वारा भारतीय पर्वो मे एकरूपता पर मंथन किया गया।
देहरादून। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पण्डित परिषद ट्रस्ट के द्वारा तीर्थ नगरी देव भूमि हरिद्वार मे दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महासमेलन एव विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचांगकर्ताओ द्वारा भारतीय पर्वो मे एकरूपता पर मंथन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के द्वारा माँ महाकाली पंचांग के लेखक आचार्य डॉक्टर सुशांत राज को (माँ गंगा ज्योतिष गौरव सम्मान) से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित सुरेश गौड़, पंडित तारा शास्त्री, पंडित ओपी शास्त्री, पंडित राज, आचार्य सुरेश शरमन, पंडित बंजरग लाल शर्मा उपस्थित थे।