आबकारी टीम पर हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने आबकारी टीम पर हमला करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस उदियाबाग गुडरिच विकासनगर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही करने गयी आबकारी पुलिस टीम पर ग्रामीणो द्वारा हमला कर दिया। जिसमे आबकारी उप निरीक्षक व अन्य कर्मियो को चोटे आयी। जिस सम्बन्ध में आबकारी निरीक्षक हरिश जोशी क्षेत्र-4 चकराता आबकारी कार्यालय विकासनगर द्वारा एक तहरीर धर्मेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी उदियाबाग थाना विकासनगर व चांदनी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी उदियाबाग विकासनगर व अन्य के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही के दौरान गाली गलोच मारपीट करना व राजकीय कार्य में बाधा उत्तपन के सम्बन्ध में थाना पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 332/353/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गण धर्मेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी उदियाबाग थाना विकासनगर व चांदनी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी उदियाबाग विकासनगर को गिरफ्तार किया गया. अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल के द्वारा सम्पादित की जा रही है। तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।




