श्री हनुमान जन्मोत्सव : द्रोण नगरी में निकली भव्य श्री बालाजी शोभा यात्रा
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकली शोभा यात्रा
देहरादून। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर द्रोण नगरी में भव्य श्री बालाजी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे अनेकों भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभा यात्रा में विशेष रूप से बद्री धाम की झांकी, केदारनाथ धाम की झांकी और साथ ही मां धारी देवी की झांकी, नंदा जी राज जात तिर्गुणीनृत्य देखने को मिला। शोभा यात्रा में लेजर शो भी आकर्षण का केंद्र रहा।
आज महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री बालाजी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा साय 3:30 बजे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योति की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई, जो सहारनपुर चौक, झंडा जी बाजार, रामलीला बाजार, धमावाला बाजार, पलटन बाजार, कनॉट प्लेस और बिंदाल चौक से तिलक रोड, भंडारी चौक से लखी बाग चौक बाजार से वापस धर्मशाला में विश्राम लिया।
शोभा यात्रा में विशेष रूप से बद्री धाम की झांकी, केदारनाथ धाम की झांकी और साथ ही मां धारी देवी की झांकी होगी इसी के साथ भव्य रुप से नंदा जी राज जात तिर्गुणीनृत्य देखने को मिला। मुंबई से आई विशेष टीम ने लेजर शो के माध्यम से राम जी की लीलाएं भी दिखाई। झांसी की रानी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण जल ही जीवन है आदि रचनात्मक संदेश के बैनर तले निकाली गई झांकियों ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया।
श्री बालाजी शोभा यात्रा में मुख्य रूप से दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, राजेंद्र आनंद, दिलीप सैनी, मनोज खेरिया, अशोक कुमार अग्रवाल, नवीन गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, हरिराम गुप्ता, संत कुमार, राकेश मित्तल, दीपक मित्तल, कान्हा मित्तल आदि उपस्थित रहे।