मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना
श्रद्धालुओं के जत्थे ने किया मेहंदीपुर राजस्थान प्रस्थान
देहरादून, 23 मार्च। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में नवरात्रों के पावन पर्व पर मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित आशीष उनियाल ने कहा कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है मां उसको मनचाहा फल प्रदान करती है।
इस अवसर पर महिला मंडली ने भजन किए। चलो भक्तों चलो मां के द्वारे, बड़ा प्यारा सजा है तेरा दरबार, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी ,मेला लगता है मैया का एक बार गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में भक्तों के दर्शनार्थ पवित्र ज्योति राजस्थान से लाने के लिए आज श्रद्धालुओं व सेवा दल ने शिवाजी धर्मशाला देहरादून से साय 8:00 बजे प्रस्थान किया। जाने से पूर्व श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में यात्रा की सुख शांति से पूर्ण होने की सामूहिक पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात शिवाजी धर्मशाला में दिगंबर भागवत पुरी, अशोक कुमार अग्रवाल, ज्योति संयोजक अनिल कुमार गुप्ता आदि ने नारियल फोड़कर धर्म ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। ज्योत का पहला पड़ाव आदर्श मंदिर पटेल नगर में होगा, जहां पर पवित्र ज्योति को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जाएगी, उसके पश्चात वहां से पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर तक बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ ज्योति श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी मंदिर में विराजमान रहेंगी। पवित्र नवरात्र में भक्तों को मां भगवती की पवित्र ज्योत एवं मेहंदीपुर राजस्थान श्री बालाजी की पवित्र ज्योति दोनों के दर्शन मात्र पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में होगे। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, पंडित आशीष उनियाल, भारत भूषण भट्ट, दिलीप सैनी, , विनोद अग्रवाल, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, शैलेंद्र सिंघल, राजेंद्र आनंद, संजय कुमार गर्ग, अनिल कुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, पंकज शर्मा, मेघा गर्ग, कान्हा मित्तल, अशोक कुमार अग्रवाल, विक्की गोयल, रिंकल आनंद, प्रीति गुप्ता, संगीता गुप्ता, कांता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।