उत्तराखंड समाचार

सालावाला वार्ड में सुना मन की बात कार्यक्रम

आने वाला सवेरा भाजपा का : गणेश जोशी

देहरादून 30 जनवरी। मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने देहरादून के सालावाला वार्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को भी सम्बोधित किया। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पिछले कार्यकालों में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों के प्रत्येक सुख-दुख में वह लोगों के बीच रहे हैं और अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ वह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर ज़माना चलता है, प्रदेश के युवा अगर भाजपा की ओर आ रहे हैं, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आने वाला कल और आने वाला सवेरा भाजपा का है। कार्यक्रम में युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें मुख्य रुप से एडवोकेट विनय गुप्ता, अमित कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, सचिन वालिया, नेमी भटृ, रवीन्द्र सोनू, मनीष जायसवाल, अशोक कुमार राणा, रुप किशोर, धर्मेन्द्र भारद्वाज, अजय सिंह, शुभम गुप्ता, अनुज जायसवाल, बंसत कुमार, पदम सिंह चौहान आदि मुख्य रुप से रहे। इस अवसर पर आरएस परिहार, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, संजय नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष रवि वर्मा, रजनी रावत, विधानसभा संयोजक विष्णु गुप्ता, बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष मनमोहन कर्णवाल, बीडी शर्मा, दया बहुगुणा, रमेश उनियाल, एसएस उनियाल, एसएस राणा, यशवंत रावत, बलबीर नेगी, आरएस बिष्ट, जीएस कुवंर, कुसुम नेगी, संजीव अरोड़ा, कलम रतन आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button