डोईवाला पुलिस ने किया नाबालिग बच्चे को बरामद, सकुशल परिजनो के सपुर्द किया
बालक को डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया
देहरादून। 13 वर्ष के बच्चे को डोईवाला पुलिस ने बरामद कर सकुशल परिजनो के सपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला पुलिस को सूचना मिली की एक नाबालिग बच्चा भानियावाला डोईवाला के पास साईकिल से घुम रहा जो कि सम्भवत: घर से बिछड गया है। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा उक्त लडके को थाना डोईवाला पर लाया गया, जानकारी करने पर बच्चे की उम्र- 13 वर्ष निवासी चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश देहरादून का होना ज्ञात हुआ। उक्त लडके के परिवारजनो को सूचित करने के लिये थाना ऋषिकेश से सम्पर्क कर उक्त बालक के सम्बन्ध मे सोशल मीडिया से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त क्रम में थाना ऋषिकेश से सम्पर्क कर उक्त लडके के सम्बन्ध में जानकारी देकर परिजनों का सम्पर्क नम्बर प्राप्त किया। परिजनो को कॉल कर उक्त लडके का थाना डोईवाला मे होना बताकर थाने पर बुलाया गया। बालक की बहन व जीजा थाने आये। बालक को डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।