उत्तराखंड समाचार
महन्त देवेंद्र दास ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
महन्त श्री इंद्रेश हॉस्पिटल की डॉक्टर्स की टीम एवं स्टाफ ने रक्तदान कराने की जिम्मेदारी संभाली।
देहरादून। झंडा जी मेले के शुभ अवसर पर महन्त देवेंद्र दास द्वारा झंडा साहब गुरुद्वारे में दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। महन्त देवेंद्र दास ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रक्तदान कार्य सब से बड़ा धर्म हैं और इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य हो ही नहीं सकता। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। हजारों की सख्या मे मौजूद सगत को महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। महाकाल के दीवाने के अध्यक्ष रोशन राणा और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया। इसके साथ ही महन्त श्री इंद्रेश हॉस्पिटल की डॉक्टर्स की टीम एवं स्टाफ ने रक्तदान कराने की जिम्मेदारी संभाली।