मंत्री ने किया जीओ ट्रीयू 5जी सेवा का विधिवत शुभारंभ
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो परिकल्पना है डिजिटल इंडिया उसका मजबूती मिलेगी
मसूरी, 04 मार्च। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को मसूरी पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित गांधी चौक में जीओ ट्रीयू 5 जी सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी वासियों को 5जी सेवा प्रारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश आधुनिक तकनीकी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मसूरी में आज 5 जी की शुरूवात होने से मसूरी वासियों के साथ साथ मसूरी में लाखो करोड़ों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो परिकल्पना है डिजिटल इंडिया उसका मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी ने जीओ कंपनी के उत्तराखंड स्टेट के मार्केटिंग हैड को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जहां नेटवर्क की समस्या है वहां पर नेटवर्क की व्यवस्था का सुधारीकरण का आग्रह किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निश्चित ही यह 5 जी सेवा मसूरी के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, जीओ स्टेट हैड गौरव आनंद, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई, ओपी उनियाल, संजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।