उत्तराखंड समाचार

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया थाना गुप्तकाशी का वार्षिक निरीक्षण

केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस बल को अभी से सजग रहने के दिये गये निर्देश

रुद्रप्रयाग। आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा थाना गुप्तकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने पर व्यवस्थित सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण कर थाना परिसर का भ्रमण किया गया। थाना परिसर, बैरक एवं भोजनालय का रख-रखाव सही किये जाने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर की रंगाई-पुताई किये जाने का प्रस्ताव समय से प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने पर उपलब्ध क्राइम किट बॉक्स से थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों से फिंगर प्रिन्ट लिये जाने का डेमो करवाया गया। थाने को आवन्टित शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए इनकी नियमित साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीट बुक में साफ-सफाई का विवरण अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग कराई गई तथा निर्देशित किया गया कि शस्त्रों के हैंण्डलिंग की प्रैक्टिस नियमित रूप से कराई जाए। थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। रजिस्टर व अभिलेखों का रख रखाव सही किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय सहित अन्य कक्षों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने व वायरिंग कवर किये जाने के निर्देश दिये गये। मालखाने में रखे मालों को तरतीबवार किये जाने के निर्देश दिये गये। मालखाने में रखे लम्बित मालों का निस्तारण किये जाने हेतु उपस्थित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने को आवन्टित सरकारी सामग्री सही दशा में रखी पायी गयी। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए संचालित होने वाले सभी ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी ली गयी। उपस्थित महिला कार्मिकों से उनके द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल में किये जा कार्यों की जानकारी ली गयी। थाना कार्यालय में नियुक्त सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से सीसीटीएनएस का ज्ञान होने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के महिला हैल्प डेस्क की जानकारी ली गयी, अवगत कराया गया कि आगन्तुकों के शिकायती प्रार्थना पत्रों की प्राप्ति दी जा रही है। थाने के हवालात का निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लगे पीने के पानी के टैंक इत्यादि की नियमित रूप से साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने को आवन्टित आपदा उपकरणों का सरकारी सम्पत्ति से मिलान कराते हुए आपदा उपकरणों की हैंण्डलिंग करायी गयी। इनका निरन्तर उपयोग किये जाने व स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित करते हुए थाने में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को समय-समय पर आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण व आपदा प्रबन्धन उपकरणों का व्यवहारिक ज्ञान दिलाये जाने के निर्देश दिये गय ताकि किसी भी घटना के घटित होने पर तत्काल आवश्यक उपकरणों सहित घटना स्थल पर रवाना होकर राहत एवं बचाव कार्य अमल में लाया जा सके। थाने के सरकारी वाहन में अनिवार्य रूप से रस्से, सर्च लाइट रखे जाने के निर्देश दिये गये। थाने पर रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयां सही तिथि की रखी गयी हैं, इनका उपयोग से सम्बन्धित विवरण भी रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि, थाने एवं अधीनस्थ चौकियों को आवन्टित सरकारी सामग्री जो खराब हो चुकी हो, उसकी मरम्मत किये जाने अथवा बदले जाने की रिपोर्ट से दी जाये ताकि यात्रा काल से पूर्व सारी व्यवस्थायें दुरुस्त की जा सके। यात्रा से पूर्व अतिरिक्त आवश्यकताओं का मांगपत्र समय से प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि थाने की बीट व हल्का प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की जाये। बाहरी व्यक्तियों का वृहद स्तर पर निरन्तर सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय की जाये कि वे अपने गृह जनपद/राज्य से स्वयं का सत्यापन कराकर लायेंगे। थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत स्थानीय लोगों को भी पूर्ण विश्वास में ले लिया जाये कि सत्यापन क्यों आवश्यक है। तदोपरान्त ही सत्यापन किये बगैर किसी को भी किराये पर रखने वाले मकान मालिक अथवा भवन स्वामी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये। फेरी, फड़ लगाने वालों का सत्यापन नियमित रूप से किया जाये और इनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। हाल ही थाना क्षेत्र में शामिल हुए 03 राजस्व ग्रामों का भ्रमण कर संवाद स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस मुख्यालय/परिक्षेत्रीय कार्यालय एवं जनपद स्तर पर द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियानों में प्रगति लाये जाने व मात्र खानापूर्ति के लिए ही कार्य न किये जाने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में प्रचलित वांछित अपराधियों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने से सम्बन्धित वांछितों की गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्रान्तर्गत नशे के कारोबार, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। स्थान गुप्तकाशी का श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिकोण से यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव होने के कारण अभी से विगत वर्षों के यात्राकाल में हुई दिक्कतों के निराकरण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिसिंग सम्बन्धी कार्य एक टीम भावना के तहत किये जाने के निर्देश दिये गये। उपस्थित उपनिरीक्षकों को उनके स्तर पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी एवं उपस्थित उपनिरीक्षकों को नियमित रूप से मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाने तथा अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आम जन मानस तथा साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों की त्वरित सहायता किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत चौपाल लगाकर जन जागरुकता किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी, कतिपय कार्मिकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निस्तारण किया गया। सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं सजगता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी पुलिसकर्मी के व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत न पहुंचे। इस हेतु अधीनस्थ कार्मिकों को नियमित रूप से ब्रीफ करने के निर्देश दिये गये। आज हुए वार्षिक निरीक्षण अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री अजय कुमार जाटव, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, महिला उपनिरीक्षक राखी बिष्ट, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री सुबोध कुमार ममगाई, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, सहित थाना गुप्तकाशी का स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button