पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया श्री धर्मेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया सहसपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण
देहरादून, 28 फरवरी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा चौकी धर्मावाला मे श्री धर्मेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण किया व सहसपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा चौकी धर्मावाला परिसर में स्थित नवनिर्मित श्री धर्मेश्वर महादेव मंदिर धर्मावाला का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी धर्मावाला व थाना सहसपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी गणों की गोष्टी कर उनकी समस्याओं को सुना एवं आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए। थाना सहसपुर में लंबित वाहन माल मुकदमाती के शीघ्र निस्तारण हेतु एवम थाना सहसपुर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अतरिक्त सतर्कता बरतने हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।