देहरादून। विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में उठापठक का क्रम भी बना हुआ है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार व डोईवाला क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने इन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कांग्रेस नेता राजपाल के भाजपा में शामिल होने पर झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने हंगामा किया और निशंक के विरुद्ध नारेबाजी भी की। बाद में मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने कहा कि भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है। हल्का-फुल्का गतिरोध चलता रहता है। सभी पार्टी कार्यकर्त्ता हैं और सभी को समझा-बुझा दिया जाएगा
Related Articles
Check Also
Close