उत्तराखंड समाचारधर्म
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगाया 31 किविंटल दूध का भंडारा
दूध वितरण करते हुए शिव भक्तों नें सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी।
देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री जंगम शिवालय मंदिर पलटन बाजार में महंत श्री 108 कृष्णा गिरी के सानिध्य में दिगम्बर रवि गिरी, दिगम्बर तेज गिरी के सानिध्य में शिव भक्तो द्वारा 31 किविंटल केसर यूक्त दूध का भंडारा लगाया। इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर सेवा करने वालों में गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया, चिन्मय चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, अंगद सिंह, रोशन राणा, पंडित मनोज, पंडित ऋषभ पंत आदि शामिल थे। दूध वितरण करते हुए शिव भक्तों नें सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी।