उत्तराखंड समाचारधर्म

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नीलकण्ठ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ड्यूटीरत कार्मिकों को महाशिवरात्रि पर दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने को कहां गया।

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे नेआज श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये नीलकंठ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। ड्यूटीरत कार्मिकों को महाशिवरात्रि पर दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने को कहां गया। चिन्हित की गयी पार्किंग एबीसी के अनुसार वाहनों से सबसे बडी पार्किंग भरने के उपरान्त ही छोटे क्रम में व्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। काफी संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुँचने के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को ट्रैफिक, रुट, मन्दिर दर्शन, आकस्मिक सुविधा, संचार और सीसीटीवी व्यवस्था को शामिल किया गया है। श्रृद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात भी प्रभावित ना हो इसके लिये सभी मुख्य मार्गों पर श्रृद्धालुओं के लिये अलग से पैदल मार्ग भी बनाये गये हैं। यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिये ऐम्बुलेंस, दमकल, क्रेन, हिल पेट्रोल आदि वाहनों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये 24 घण्टे के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button