उत्तराखंड समाचार

सरकार के स्टार्ट-अप में दिये जा रहे लाभों का लें फायदा

साथ ही साथ छात्रों को स्टार्ट-अप के तहत मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग करने एवं तकनीकि का प्रयोग कर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सहारनपुर, 08 फरवरी। 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन किये जाने के पूर्व जनपद के ग्लोकल विश्वविद्यालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके भारती ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रधानाचार्य कन्जरवेटर श्री इकबाल सिंह सेवानिवृत्त आईएफएस द्वारा वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के उद्देश्य एवं औचित्य संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को एक ट्रिलियन डाॅलर तक बढाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु आगामी 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दृष्टिगत सरकार की योजनाओं एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से छात्र एवं छात्राओं को संवाद करके परिचित करवाया। साथ ही साथ छात्रों को स्टार्ट-अप के तहत मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग करने एवं तकनीकि का प्रयोग कर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री आशीष कुमार ने कहा कि देश का भविष्य आपके कंधों पर है। आज के आर्थिक युग में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। तकनीकि विकास के पथ पर हम अग्रसर है। इन सबको और मजबूत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर स्टार्ट-अप स्थापित कर, उद्यमिता की उडान भरने का सुनहरा अवसर हैं। उपजिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार ने छात्रों को शिक्षा से प्राप्त ज्ञान का उपयोग तकनीकि और सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं का उपयोग करते हुए लोगों को अधिकतम रोजगार देने का आवाहन किया। उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव ने छात्रों को सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं में अनुदान के प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 आरडी द्विवेदी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो पीके मिश्रा, परिसर निदेशक प्रो एसके पाण्डेय, डीएस डब्ल्यू श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने किया तथा मंच का संचालन वसीम अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो एसकेशर्मा, अकादमिक अफेयर के डीन प्रो प्रमोद कुमार, आईक्यूएसी के निदेशक डाॅ संजय कुमार, चीफ प्रौक्टर जीमरूल इस्लाम, वोकेशनल स्टडीज की डीन डाॅ रेशमा ताहिर सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464