उत्तराखंड समाचार

ट्रैफिक फील्ड के विशेषज्ञों के साथ यातायात पुलिस ने किया मंथन

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा तैयार की जा रही एक पृथक कार्ययोजना

देहरादून। देहरादून शहर की यातायात समस्या व पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया फ्लेटफार्म के माध्यम से आम जनमानस के साथ खुला संवाद तथा लोगों द्वारा प्रेषित सुझावों का व्यवहारिक तौर पर प्रयोग करने हेतु ट्रैफिक फील्ड के विशेषज्ञों के साथ यातायात पुलिस देहरादून ने गहन मंथन किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में शहर की यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था के उचित निराकरण हेतु आमजन के साथ संवाद स्थापित करने तथा महत्वपूर्ण सुझावों के क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में एक मुहिम की शुरुआत की गयी। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा जनता से यातायात पुलिस की अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक पेज, ट्वीटर एवं इन्सटाग्राम इत्यादि के माध्यम से लोगों के माध्यम से सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं। जिनके व्यवहारिक तौर पर प्रयोग तथा पुलिस स्तर से की जाने वाली अपेक्षित कार्यवाहियों के सम्बन्ध में तैयार किये गये एजेण्डों पर गहन विचार विमर्श के परिप्रेक्ष्य में अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के विशेष आमंत्रण पर अमेरिका से आये प्रताप सिंह भोंसले जिनके द्वारा यूएसए स्थित फ्लोरिडा से यातायात प्रबन्धन की विशेषज्ञता प्राप्त की है तथा जिनका इस क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका के सरकारी विभाग में 11 वर्षों का अनुभव है साथ ही विश्व बैंक के अधीन सड़क सुरक्षा परामर्शदायी संस्था के सदस्य के रुप में कार्यरत रहते हुए महाराष्ट्र पुलिस के साथ भी इस विषय पर अपना अनुभव साझा किया गया है। इसी क्रम में उनके द्वारा 02 दिवसीय देहरादून शहर का भ्रमण किया गया और देहरादून शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों की बनावट, भौगोलिक स्थिति का सर्वे तथा उत्पन्न यातायात अवरोधों के कारणों की समीक्षा की गई। वही दूसरी ओऱ आधुनिकीकरण के दौर में यातायात पुलिस को तकनीकी का अधिक से अधिक कार्य करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया। जिससे देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के साथ सुगम संचालन व प्रवर्तन की दिशा में नायाब परिवर्तन हो सके। इस सन्दर्भ में आमजनमानस के प्राप्त होने वाले सुझावों तथा विशेषज्ञों की राय के अनुसार धरातलीय कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा एक पृथक कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button