मकर संक्रांति उत्सव पर हुआ खिचड़ी का वितरण
मकर संक्रांति उत्सव को असहाय लोगों की सेवा को समर्पित करते हुए खिचड़ी का वितरण किया।
देहरादून 14 जनवरी। हर साल की भाति इस साल भी सहसपुर विधानसभा में मकर संक्राति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सहसपुर बाजार में प्रसाद (खिचड़ी, मिष्ठान) वितरण तथा दीन-दुखियों को इस कडकती ठंड में कम्बल दान कर सेवा का संकल्प लिया गया। मकर संक्रांति उत्सव को असहाय लोगों की सेवा को समर्पित करते हुए खिचड़ी का वितरण किया। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रदेश महामन्त्री, कांग्रेस पीके अग्रवाल और पछवादून कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल द्वारा की गयी। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया। इस उपलक्ष में नीलम थापा, अल्पना, कालू राम मेहता, मेहताब (प्रधान शेरपुर), नीतीश मौर्य (जिला उपाध्यक्ष), इकबाल सिद्धकी, मोईन खान, गुलाब धीमान (प्रदेश सचिव), सोमपाल, राजेश शर्मा, तनवीर शेख, सलमान, फूल सिंह, रवि राजपूत, मासुद हसन, बाबू नाईक, नासिर, इसरत अली, सबाना खातून, नरेंद्र, एलम, नदीम खान, रुबीना आदि उपस्थित रहे।