उत्तराखंड समाचार

केंद्र सरकार का कानून व्यवस्था के खिलाफ पुतला फूंका

बीजेपी के राज में अफसरशाही हावी भाजपा के नेता व मंत्री सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का शोषण कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं

देहरादून 04 जनवरी। आज आम आदमी पार्टी प्रदेश समन्वयक जोत सिंह के नेतृत्व में भूरा चौक धर्मपुर रोड में केंद्र सरकार की कानून व्यवस्था के खिलाफ पुतला फूंका गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कंजावाला क्षेत्र में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को कुछ वहशी दरिंदों ने जिस तरह से एक बेटी को अपनी गाड़ी के टायर पर फंसा करके 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीट कर उसकी हत्या करके उसे सड़क पर छोड़ दिया वह अपने आप में एक जघन्य अपराध है। उन्होने कहा दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को धमकाने का काम कर रही है, क्योंकि इस वीभत्स हत्याकांड का जनक भारतीय जनता पार्टी का नेता दिल्ली पुलिस दिल्ली के एलजी और केंद्र सरकार जिसके अधीन दिल्ली की कानून व्यवस्था के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। बीजेपी के राज में अफसरशाही हावी भाजपा के नेता व मंत्री सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का शोषण कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन अपराधियों को अपनी शरण में ले कर उन्हें बचाने का काम करते हैं। केंद्र की सरकार मूकदर्शक बनकर सिर्फ अपने लोगों को संरक्षण देकर अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का कुकर्म करती है। महिलाओं का शोषण उनकी हत्या करना बीजेपी के नेताओं का कार्यशैली में शुमार हो चुका है। एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, दूसरी तरफ आज बेटियों की हत्या सरेआम सड़कों पर हो रही है। इसका जीता जागता सबूत दिल्ली की घटना बहन अंकिता भंडारी जिनको अभी तक न्याय नहीं मिला है. आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करती है जो लोग हत्या में लिप्त सफेदपोश हैं उन्हें जेल में डालने का काम करें सरकार। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर पी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, कमलेश रमन, विपिन खन्ना, सुधा पटवाल, डा शोएब अंसारी, अशोक सेमवाल, हरकिशन सिंह, सुशील सैनी, नासिर खान, सुदेश चौरसिया , सुमित, अर्शी, भजन सिंह, शैलेश तिवारी, राजीव तोमर, जगदीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button