विकास के मुद्दे पर लौटी भाजपा की सरकार, कांग्रेस को मिली तुष्टिकरण की सजा : चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रावत कभी इनाम की नौटंकी करते रहे है
देहरादून 23 दिसंबर। भाजपा ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को उसकी तुष्टिकरण नीति की सजा दी है, जबकि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर जनता का विश्वास दोबारा जीता है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रावत कभी इनाम की नौटंकी करते रहे है कभी भाजपा पर दोषारोपण। जबकि हकीकत यह है कि अल्पसंख्यक समाज में हमेशा मुख्यधारा से जुड़ने चाह रही है लेकिन उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेसी नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे विभाजनकारी मुद्दों का लालच देते आये है। आज कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी मे बिखराव और गुटबाजी के लिए उन्हे और उनकी नीतियों को जिम्मेदार मानते है, ऐसे में भाजपा पर दोषारोपण उचित नही है। चौहान ने कहा कि केंद्र के सहयोग से उत्तराखण्ड मे हो रहे चहुमुखी विकास का इनाम जनता ने भाजपा को दोबारा सत्ता की जिम्मेदारी देकर दिया है। राज्य मे सड़क से लेकर रेल एवं हवाई मार्ग का ऐतिहासिक नेटवर्क स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य मे कई कीर्तिमान स्थापित किये है। सबका साथ और सबका विकास सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ आज धामी सरकार आगे बढ़ रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और पारदर्शिता को लोगों ने सराहा है, जबकि कांग्रेस भष्टाचार का पर्याय बन चुकी थी। रावत अपने कार्यकाल मे हुए घपले घोटालों से ध्यान हटाने और जवाबदेही से बचने के लिए इस तरह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे है। जबकि सच्चाई जनता जान चुकी है और वह उसे माफ करने वाली नही है। उनके घपले, घोटाले और स्टिंग जिस तरह देश दुनिया ने देखे उससे राज्य की छवि खराब हुई है और जनता ने उसका ही दंड कांग्रेस पार्टी को दिया है। लिहाजा इस कड़वे सच को स्वीकार करते हुए उनके सामने प्रायश्चित ही अब एकमात्र विकल्प है।