उत्तराखंड समाचार
गौशाला में लगी आग, गाय की जलकर मृत्यु
तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व आग पर काबू पाया गया।
देहरादून। ग्राम पटाला रोड स्थित एक लकडी गौशाला से बनी कच्ची गौशाला में अचानक आग लग गई, जिसमें गौशाला में बंधी एक गाय की जलकर मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ग्राम कठन थाना त्यूणी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र कान चंद की ग्राम पटाला रोड स्थित एक लकडी गौशाला से बनी कच्ची गौशाला में अचानक आग लग गई, जिसमें गौशाला में बंधी एक गाय की जलकर मृत्यु हो गई।
इस सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस ने तुरंत फायर सर्विस, तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व आग पर काबू पाया गया। जब थाना पुलिस ने आग के कारणों के संबंध में जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि गौशाला मालिक द्वारा गाय को मच्छरों से व मक्खियों से हटाने के लिए धुआं जलाया गया था जिसकी चिंगारी फ़ैलने से लगी आग से उक्त दुर्घटना हुई।