राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान के पदाधिकारियो ने की मंत्री से मुलाकत
कई हिस्सों में ग्रामीणों क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कई लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है।
देहरादून। न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में नैशनल इंसिट्यूट ऑफ माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इंटर प्राइसेस के पदाधिकारियों ने कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात कर राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (निम्समे) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के रोजगार से संबंधित प्रशिक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम रोजगार एवम् स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण से पाने वाले लोगों को आगे रोजगार एवं स्वरोजगार काफी लाभ होगा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्किल डेवलपमेंट भी होगी। उन्होंने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि निम्समे द्वारा अभी तक देश भर के कई हिस्सों में ग्रामीणों क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कई लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है। वहीं मंत्री जोशी ने निम्समे द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहना की ओर इस पर विचार कर प्रदेश भर में प्रयोग में लाने की बात कही। इस अवसर पर अपर सचिव नितिका खंडेलवाल, महानिदेशक डा० ग्लोरी स्वरूपा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे।