देहरादून। सपेरा बस्ती भानियावाला में नशे का कारोबार होने तथा बाहरी व्यक्तियों द्वारा आकर रुकने की सूचनाएँ मिलने के दृष्टिगत आज सुबह 5:00 बजे डोईवाला पुलिस द्वारा सपेरा बस्ती को चारों तरफ से घेर कर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों, उनके मेहमानों तथा उनके वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान थाना डोईवाला, रानीपोखरी और ऋषिकेश का पुलिस बल तैनात रहा। सत्यापन अभियान के दौरान करीब 100 से अधिक मकानों की सघन तलाशी ली गई और लगभग 300 लोगों को चेक किया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले 5 व्यक्तियों और 10 वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया, जिनके संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा घरFebruary 26, 2022