उत्तराखंड समाचार
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई
देहरादून 8 अक्टूबर। चौकी बाजार थाना विकास नगर पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिये सड़क किनारे रेडी, ठेली व दुकानदारों द्वारा फुटपाथ में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 व धारा 83 के अंतर्गत 22 लोगों के विरुद्ध चालान किए गए। तथा बाजार में गलत तरीके से पार्क किए गए टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों के विरुद्ध एमबी एक्ट व चस्पा चालान की कार्रवाई की गई। तथा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना हैं की अभियान लगातार जारी है।