उत्तराखंड समाचार
नेताजी संघर्ष समिति ने अर्पित की पुष्पांजलि
समिति के पदाधिकारियों ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर आज याद किया
देहरादून, 31 अक्टूबर। नेताजी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने लोह पुरुष और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज उनकी घंटाघर स्थित मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समिति के प्रभात डंडरियाल और आरिफ़ वारसी ने कहा है कि सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश में बढ़ रहे भाई भतीजावाद को समाप्त कराएं और देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करें। जिससे आम आदमी अपने आप में सुरक्षित महसूस कर सकें। समिति के पदाधिकारियों ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर आज याद किया। इस मौके पर प्रभात डंडरियाल, आरिफ़ वारसी, प्रवीण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, राजकुमार बत्रा, मनोज सिंघल, दानिश नूर,संदीप गुप्ता,आदि मौजूद थे।