उत्तराखंड समाचारराजनीति
कैंट विधायक ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
। इस कार्य के पूर्ण होने से गंदी नालियों से लोगों को निजात मिलेगी
देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने विधायक निधि के माध्यम से वार्ड 38 पण्डितवाड़ी हरबंस वाला में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। सविता कपूर ने बताया कि ये क्षेत्र ऐसा क्षेत्र था। जहां पर पिछले कई वर्षों से न सड़कों का पुननिर्माण हुआ और न नालियों की हालत में सुधार किया गया। क्योंकि हर बार विकास कार्य कराने में चाय बागान द्वारा हस्तक्षेप किया जाता था। स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा समस्त सड़को का निर्माण कार्य कराया गया था और अब विधायक निधि के माध्यम से नालियों का पुननिर्माण भी कराया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने से गंदी नालियों से लोगों को निजात मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रमेश काला, सुमित पांडेय, सूरज बिष्ट और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।