उत्तराखंड समाचार
डा. रणवीर सिंह को दोबारा सीबीएसई दून रीजन का क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया
किसी भी तरह की समस्या पर वे उनसे सीधे बात कर सकते हैं।
देहरादून। संयुक्त निदेशक डा. रणवीर सिंह को दोबारा सीबीएसई दून रीजन का क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया है। बुधवार को उन्होनें कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे पहले भी यहां क्षेत्रीय निदेशक निदेशक रहे चुके हैं। इसके बाद वे संयुक्त निदेशक बनकर बैंगलुरू चले गए थे। अब वे वापस आ गए हैं। मूल रूप से जौनसार के रहने वाले डा. सिंह ने यहां सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई के स्तर और रिजल्ट को सुधारने के लिए कई तरह की पहल की। वे इसके अलावा क्षेत्र में समाज सेवा के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। ज्वानिंग के बाद डा. रणवीर सिंह ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी तरह की समस्या पर वे उनसे सीधे बात कर सकते हैं।