उत्तराखंड समाचार
आंदोलनरत फार्मासिस्टों ने किया कोरोनेशन अस्पताल में प्रदर्शन
10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
देहरादून। पदोन्नति समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत फार्मासिस्टों ने मंगलवार को कोरोनेशन अस्पताल में प्रदर्शन किया। इसके अलावा पूरे जिले के अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम किया गया। जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि उत्तराखंड में फार्मासिस्टों की पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन, एसीपी आदि मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उसके बाद नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। सहमति नहीं बनी तो 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान यूएस रमोला, यूएस नेगी, बचन सिंह नेगी, चंदन चौहान, मनोज बहुगुणा, गीता पाठक भट्ट, गीतांजली, रमा बलोदी, भुवन जोशी, राजेश जोशी, बीएस नकोटी, अनिल बिष्ट, शकुंतला नौटियाल आदि मौजूद रहे।