बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित अभियान
देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा नगर पंचायत सेलाकुई के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर सेलाकुई मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाया एवं यातायात सुचारु किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित अभियान के तहत आदेशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा नगर पंचायत सेलाकुई के साथ सामंजस्य स्थापित कर थाना सेलाकुई पुलिस एवं नगर पंचायत सेलाकुई की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आज सेलाकुई बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया अभियान के तहत संपूर्ण सेलाकुई बाजार में सड़क किनारे लगी हुई फलों और सब्जियों की ठेलियों, दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे लगाये गये बोर्ड, होर्डिंग तथा फुटपाथ पर लगी दुकानों व अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा सड़क किनारे लगे हुए सामान से जब्त कर जब्त सामान को नगर पंचायत कार्यालय भिजवाया गया जहां पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। यातायात के कुशल संचालन हेतु लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।