पुलिस से बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहा आइटीआइ गैंग
सूत्रों के अुनसार पुलिसिया कार्रवाई न होना गैंग को राजनीतिक पार्टियों के लोगों का संरक्षण प्राप्त होना भी है।
हल्द्वानी : शहर का माहौल बिगाडऩे में आइटीआइ गैंग सक्रिय है। गैंग के सदस्य एकसाथ हमला कर दें तो पुलिस भी देखती रह जाती है। गैंग को पुलिस का भी खौफ नहीं है इसलिए वारदातों की संख्या दिनबदिन बढ़ती जा रही है। अब गिरोह में लड़कियों के भी शामिल होने की खबर है।एक दिन पहले गैंग ने एमबीपीजी कालेज में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला किया। गैंग ने पूरे शहर में अपना वर्चस्व कायम करने की दिशा में है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस इनके सरगनाओं पर कार्रवाई नहीं कर पाती है। सूत्रों के अुनसार पुलिसिया कार्रवाई न होना गैंग को राजनीतिक पार्टियों के लोगों का संरक्षण प्राप्त होना भी है।गैंग में शामिल अधिकांश लड़के रामपुर रोड धानमिल के पास आइटीआइ के रहने वाले हैं। आइटीआइ के पास इनका दबंगई चलती थी। इसलिए गैंग को आइटीआइ गैंग कहा जाता है।अब इनका आतंक पूरे शहर में है। इस गैंग के सदस्य से कोई उलझना नहीं चाहता। गैंग में लड़कियां भी शामिल हो चुकी हैं।आइटीआइ गैंग का आतंक रात को रामपुर रोड में दिखता है। साइलेंसर निकालकर बाइक चलाते व कार को तेज रफ्तार में भगाते हुए गैंग रातभर रामपुर रोड में नजर आता है। इस रोड में सक्रिय होने का कारण पुलिस की निष्क्रियता है।आइटीआइ गैंग पर कार्रवाई के सवाल पर एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि गैंग के कुछ सदस्यों को जेल भेजा जा चुका है। गैंग पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।