आजादी के 75वें वर्ष का सांस्कृतिक कार्यक्रम।
अपने जीवन की आहुति दे कर हमें पराधीनता के अभिशाप से मुक्त करवाया है। संपूर्ण राष्ट्र उन का सदैव ऋणी रहेगा।
फरीदाबाद. लोक संपर्क विभाग हरियाणा द्वारा आजादी के 75वें महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में लोक संपर्क विभाग के कलाकारों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बारे विस्तृत रूप से बताते हुए विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि हरियाणा पब्लिक रिलेशन विभाग द्वारा स्वाधीनता के 75वें महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा का लोकनृत्य एवम संस्कृति से परिचय करवाते हुए नृत्य एवं सामूहिक गीत प्रस्तुत किए। चंडीगढ़ से आए कलाकारों ने हरियाणा के लोकगीत तथा मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय की छात्राओं ने भी कलाकारों के साथ नृत्य और गायन में सम्मिलित हो कर आनंद लिया। लोक संपर्क विभाग के आर्टिस्ट सुमित, अनिल कसीना, हर्षित, आकाश, स्वीटी, सोनी, चेतना और विद्यालय की छात्राओं ने मैं छोरा हरियाणे का तथा देवों के देव महादेव भोले बाबा सहित अन्य लोकगीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की जे आर सी काउंसलर व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने हरियाणा लोक संपर्क विभाग के कलाकारों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता के पिचहत्तरवें महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हम उन बलिदानी वीरों से कभी भी उऋण नही हो सकते। उन्होंने अपने जीवन की आहुति दे कर हमें पराधीनता के अभिशाप से मुक्त करवाया है। संपूर्ण राष्ट्र उन का सदैव ऋणी रहेगा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्राध्यापिका मनीषा, नविता, गीता, अध्यापिका हेमलता, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम, शिवम, सूबे सिंह और दीपक सहित समस्त स्टाफ और बालिकाओं का एवम पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के सभी आर्टिस्ट्स का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।