उत्तराखंड समाचार

उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन

भविष्य में प्राइवेट फौज जैसे कि रूस और अमेरिका में है इसका भी ठेका अम्बानी ओर अडानी को देदिया जाएगा

देहरादून। उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन राजधानी दून में किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सम्मानित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, युवा कांग्रेस प्रभारी प्रदीप सूर्या, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवा कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षो की बैठक ली। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के नईम अहमद, भूपेंद्र नेगी, संदीप चमोली  का मनोनयन  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ उनका फूल माला पहनाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्य द्वारा स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने युवा कांग्रेस के समय को याद करते हुए उनदिनों पर प्रकाश डाला और कहा कि में भी आप लोगो में से एक ही हूं एक समय पर में भी युवा कांग्रेस का सिपाही था। उन्होंने कहाँ की आज भारत माता खतरे में है और इस खतरे से बचाने में युवा पीढ़ी को भड़चढ़ के भाग लेना होगा और भाजपा की दमन कारी नीतियों से आम जन मानस को बचाना होगा। अग्निवीर पर बोलते हुए कहाँ की यह एक बहुत बड़ा षड़यंत्र भाजपा द्वारा रच जारा है और भविष्य में प्राइवेट फौज जैसे कि रूस और अमेरिका में है इसका भी ठेका अम्बानी ओर अडानी को देदिया जाएगा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रोत्साहन करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से युवा कांग्रेस बेरोजगारों और अन्याय के ख़िलाक अपनी आवाज़ मुखर किये हुए है व अपने आप में तरीफ ऐ काबिल है साथ ही विश्वास दिलाया की आने वाले दिनों में जो पदयात्रा होने जा रही है उसमें भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करी जाएगी। प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्य ने कहा कि इस समय आम जनमानस चाहे युवा हो, बड़े हो, बुजुर्गों हो सभी खतरे में है जिस प्रकार से भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर टैक्स की बढ़ोतरी उन सामानों पर कर दी गई है जो रोज मरराह की आवश्यक समान है। उस पर बढ़ोतरी करना एक मायने में आम जनता से निवाला छीनने के बराबर है। आने वाले दिनों में हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव होने वाले हैं उस पर प्रभारी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष से अनुरोध किया की युवा कांग्रेस के जो मजबूत लोग हैं उन्हे भी टिकट में प्राथमिकता मिलनी चाहिए क्योंकि हाली में विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आज विधायक हैं।प्रभारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जल्द ही विधानसभा वार जिला वार बैठकों का आयोजन किया जाएगा और साथ ही नए युवाओं को जोड़ने का काम भी युवा कांग्रेस करेगी और साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस करेगी और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर जिस भी प्रकार से लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ी जाएगी। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि 9 अगस्त से होने वाली तिरंगा पदयात्रा में युवा कांग्रेस के लोगों की जल्द ही भागीदारी सुनिश्चित करी जाएगी साथ ही बेरोजगारी ,अग्निवीर अधीनस्थ आयोग ,भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी और भविष्य में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे और यह भी कहा कि जल्दी युवा कांग्रेस के कल्चरल सेल ,स्पोर्ट्स सेल में नियुक्ति की जाएगी जिससे कि प्रतिभाशाली व्यक्तियो को मौका मिलेगा राजनीति में आने का और अपनी काबिलियत को साबीत करने का। अरुणोदय सिंह परमार (प्रभारी उत्तराखण्ड यंग इंडिया के बोल) ने कांग्रेस कार्यालय देहरादून में कहा कि आज देश विभिन्न संकटों का सामना कर रहा है देश में महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, चौपट होते व्यापार जन-जन की समस्या का कारण बन चुके हैं लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है। आज अगर इस देश को बचाना है, अगर संविधान को बचाना है, आइडिया ऑफ इंडिया को बचाना है तो आम परिवारों से आने वाले युवाओं को आगे आना होगा और उनको राजनीति में मंच देने का काम हम भारतीय युवा कांग्रेस करने जा रहे हैं पिछले वर्ष यंग इंडिया के बोल के माध्यम से कई युवाओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका मिला था मैं उत्तराखंड के युवाओं से यह आग्रह करता हूं कि अगर आप भी भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से प्रताड़ित है अगर आपको भी आज देश के मौजूदा हाल देखकर गुस्सा आता है तो आइए यंग इंडिया के बोल का फॉर्म भर कर इस भाषण प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए और इस सरकार की पोल देशवासियों के समक्ष खोलिए और भारत को बचाने के संघर्ष का हिस्सा बनिये। इस मौके पर उपस्थित नेहा चौहान, संदीप चमोली, अरुणोदय परमार, भूपेंद्र नेगी, शिवा वर्मा, विनीत प्रसाद बंटू, रोबिन त्यागी, दिवेश उनियाल, कविता माही, आरुषि ,अंजलि,सोफ़िया नाज़, आयुष सेमवाल, प्रियांशु, नितिन रावत, नवनीत सतीमहबूब, अब्दुल समद, संतोष, कपिल, गौतम नौटियाल, लखबीर चौहान, अमनदीप, नितिन, अंकुश गुंबर, अमित राज, लकी, सुधांशु पुंडीर आदि प्रदेश पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464