अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मशीन को खाई में फेंका
तीन दिन पहले अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मशीन को खाई में फेंक दिया।
बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में चल रहे डामरीकरण में अराजक तत्वों ने बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मिक्सर मशीन को करीब 40 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया। ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।पीएमजीएसवाई के तहत बन रही कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। डामरीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार का कहना है कि तीन दिन पहले अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मशीन को खाई में फेंक दिया। जिसके बाद से डामरीकरण का काम बाधित हो गया है। ठेकेदार का कहना है कि अराजक तत्व लगातार काम में बाधा डाल रहे हैं। इससे पूर्व डामर के भरे ड्रमों को खाली कर गायब कर दिया गया था। अब मिक्सर मशीन को फेंक दिया गया है।कठपुड़ियाछीना संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत सहित क्षेत्रवासियों ने अराजक तत्वों की गतिविधि पर नाराजगी जताई और इनकी पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, थानाध्यक्ष कैलाश नेगी ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी। मामला राजस्व क्षेत्र का है। संबंधित को राजस्व उपनिरीक्षक के पास मामला दर्ज कराने को कहा है।