उत्तराखंड समाचार
संसारी के पास टूटा ऊखीमठ-कुण्ड मोटर मार्ग, आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित
श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपील की कि
रुद्रप्रयाग। कुण्ड से ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग ऊखीमठ-कुण्ड मोटर मार्ग उद्यान विभाग जेबरी (संसारी) के पास टूट गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दी गयी है। इस लिये श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपील की कि, यदि वे श्री केदारनाथ यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त चोपता होते हुए बद्रीनाथ धाम यात्रा अथवा चोपता तुंगनाथ की तरफ भी जाना चाहते हैं, तो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग यानि गुप्तकाशी वाया रुद्रप्रयाग वाया कर्णप्रयाग वाया चमोली मार्ग का प्रयोग करें। इस सम्बन्ध में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से स्थानीय स्तर पर भी यात्रियों को सूचित किया जा रहा है।