गंगा नदी पार करना युवक को पड़ा भारी
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ब्यासी चौकी पुलिस को दी।
ऋषिकेश। बदरीनाथ राजमार्ग स्थित ब्यासी के पास गंगा नदी पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। गंगा में तैरने के जुनून में युवक की जान पर बन आ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ब्यासी चौकी पुलिस को दी। ब्यासी चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ब्यासी चौकी पुलिस ने बताया कि रविवार को यूपी के गाजियाबाद के कुछ पर्यटक ब्यासी घूमने के लिए आए थे। टीम में सुमित ने गंगा को एक किनारे से तैरकर दूसरे किनारे तक जाने का प्रयास किया। इस दौरान वह अचानक नदी के बीच में लहरों के साथ बहने लगा। युवक को बहता देख अन्य दोस्तों में चीखपुकार मच गई। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 150 मीटर गहरी खाई से होते हुए नदी के किनारे रेेस्क्यू अभियान चलाया। गनीमत रहा कि युवक गंगा की तेज धाराओं में बहकर नदी के दूसरे किनारे जा पहुंचा। अभियान के तहत टीम को युवक नदी के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। टीम ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर होश में लाए। होश में आने के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।