बहन की शादी के लिए शगुन लेकर रुद्रपुर आए ट्रैक्टर सवार लोगों पर पथराव, दो मासूम समेत पांच घायल
दो मामूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए।
रुद्रपुर : बहन की विवाह का शगुन लेकर गूलरभोज से ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर पहुंचे लोगों के ट्रैक्टर पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उन पर पथराव भी किया। जिससे दो मामूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।गूलरभोज वार्ड नंबर छह निवासी रवि पुत्र शिवराम राठौर ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने स्वजनों और नाते रिश्तेदारों के साथ बहन की शादी के लिए शगुन लेकर ट्रांजिट कैंप, ठाकुरनगर निवासी राम सिंह पुत्र मटरु लाल के घर आए थे। कार्यक्रम के दौरान पड़ोस में ही रहने वाले सोनू प्रजापति व उसके अन्य साथियों ने परिवार की महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया।जिसके बाद उन्हें समझाबुझाकर वहां से भेज दिया गया था। रात आठ बजे के करीब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग घर को वापस आने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वे लोग मोदी मैदान में पार्क ट्रैक्टर में सवार हो गए। रवि का आरोप है कि इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे सोनू व 5-6 अज्ञात साथियों ने लोहे के पाइप और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी किया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।इस हमले में उसके साथ ही मामा संदीप, साला विशाल और परिवार के दो बच्चे अंश और भारती घायल हो गए। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोनू और उसके छह अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।