गंगा में डूबे तीसरे युवक का शव बरामद
दो युवक के शव पूर्व में ही बरामद हो गए थे।
देहरादून। मुनिकीरेती थाना के अंतर्गत शिवपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में पांच दिन पूर्व डूबे तीन युवकों में तीसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया गया है। दो युवक के शव पूर्व में ही बरामद हो गए थे। बीती 24 मई को दो भाई सहित तीन पर्यटक गंगा में डूब गए थे। जिनमें एक का शव उसी रोज बरामद कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक शुभम (22 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली का शव घटना के रोज ही बरामद कर लिया गया था। उसके भाई कार्तिक (20 वर्ष) और साथी दीपांशु (20 वर्ष) पुत्र अजय सिंह निवासी गली नंबर चार हरकुल विहार नजफगढ़ दिल्ली गंगा में लापता हो गए थे। एसडीआरएफ ने उसके भाई कार्तिक का शव दो दिन बाद गंगा से बरामद किया था। एसडीआरएफ को रविवार के रोज बैराज में एक शव देखे जाने की सूचना मिली। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शव की पहचान दीपांशु के रूप में की गई है।