उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में पीएम आवास के 41 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी

सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुरेश अधिकारी ने कहा कि 189 आवास की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है

हल्द्वानी : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत शुक्रवार को 41 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये भुगतान किए गए। नगर निगम सभागार में हुए समारोह में मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। केंद्र से स्वीकृत 50 डीपीआर के सापेक्ष शेष नौ लाभार्थियों को जल्द ही किस्त जारी की जाएगी।इस दौरान मेयर ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पिछले एक साल में 271 आवास मंजूर हुए हैं। 109 आवास की डीपीआर के सापेक्ष 104 परिवारों को पहली, 60 को दूसरी व 35 को तीसरी किस्त जारी हो चुकी है। 112 डीपीआर के सापेक्ष 97 को पहली, 60 को दूसरी व 30 को तीसरे किस्त जारी हो चुकी है।आवास की भौगोलिक प्रगति परखने के बाद धनराशि का भुगतान किया जाता है। सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुरेश अधिकारी ने कहा कि 189 आवास की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। समारोह में पार्षद प्रमोद तोलिया, चंद्रशेखर कांडपाल, डुंगर सिंह, रईस वारसी गुड्डू आदि मौजूद रहे।राजीव आवास योजना के तहत भीमताल नगर पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए गठित समिति ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। कैश बुक, लेजर के अलावा योजना से जुड़ी पत्रावली का निरीक्षण किया है। जल्द ही टीम स्थलीय निरीक्षण कर आवास की स्थिति की जांच करेगी। शहरी विकास निदेशक एलएम रयाल ने आवासों की गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व स्टाफ पर रिकवरी की राशि तय करने के लिए कहा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button