उत्तराखंड समाचार
मत प्रतिशत बढ़ाने में होगा पूर्व सैनिकों का अहम योगदान : गणेश जोशी
, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन हरीश कापड़ी आदि उपस्थित रहे।
बनबसा। बनबसा में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियो को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग बैठक की। मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिको के मत भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और मत प्रतिशत बढ़ाने में पूर्व सैनिकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई को बनबसा स्थित सरस्वती विधा मंदिर के मैदान में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन हरीश कापड़ी आदि उपस्थित रहे।