उत्तराखंड समाचार

कुमाऊं विवि के दीक्षा समारोह में 58 हजार 640 छात्रों को मिलेगी उपाधि

पीएचडी धारक 410 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की जाएगी।

नैनीताल : कुमाऊं विवि के 17वें दीक्षा समारोह में 58 हजार 640 छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह 27 मई को प्रातः 10:30 बजे से एएन सिंह सभागार, डीएसबी परिसर नैनीताल में आयोजित होगा। जिसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी शामिल होंगे। इस दौरान पीएचडी धारक 410 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की जाएगी। पीएचडी, डि लिट, डीएससी व मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का पंजीकरण 25 व 26 मई को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक भौतिकी विभाग में जबकि 26 को ही रिहर्सल होगी।सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो एनके जोशी ने समारोह तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के छात्रों को उपाधियां व मेडल प्रदान किए जाएंगे। मेधावी 120 छात्रों को कुलाधिपति मेडल प्रदान किये जायेंगे। इसमें पांच को नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। जबकि वनस्पति विज्ञान के डॉ चंद्रशेखर, संस्कृत के डॉ सूरज कुमार तथा प्रबंधन विषय में डॉ विनय कांडपाल डाक्टर आफ लिटरेचर की उपाधि दी जाएगी।अतिथियों को एनसीसी की नेवल एवं आर्मी विंग गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी अतिथियों को आमंत्रण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा ।कुलपति ने बताया कि अब तक मानद उपाधि को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर दो दिन बाद तय कार्यपरिषद की बैठक में विचार किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिहर्सल 26 मई को होगी। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, समारोह संयोजक व डीएसबी के निदेशक प्रो एलएम जोशी, प्रो ललित तिवारी, डॉ केके पांडेय, विधान चौधरी आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button