दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहा पेट्रोल-डीजल
यात्रा सीजन में सड़क किनारे अस्थायी दुकानों में तेल की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में हादसों की आशंका बन रही है।
रुड़की : देहात क्षेत्र में दुकानों पर अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की बिक्री हो रही है। टैंकर से तेल चोरी कर इन दुकानों तक पहुंच रहा है। पुलिस प्रशासन भी इससे बेखबर है। यात्रा सीजन में सड़क किनारे अस्थायी दुकानों में तेल की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में हादसों की आशंका बन रही है।
कलियर, भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे स्थित अस्थायी पंक्चर, मैकेनिक आदि दुकानों से अवैध रूप से पेट्रोल, डीजल की बिक्री हो रही है। इस समय यात्रा सीजन चल रहा है। ऐसे में बाहरी राज्यों से लोग चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। कई बार रात के समय वाहनों में बीच रास्ते में तेल समाप्त हो जाता है। ऐसे में इन दुकानों से पेट्रोल और डीजल की बिक्री कर मनमाने दाम वसूले जाते हैं। इन दुकानों पर पहाड़ी राज्यों के लिए जाने वाले टैंकर से तेल चोरी होता है। पूर्व में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। कलियर-भगवानपुर, धनौरी, इकबालपुर मार्ग, मंगलौर हाईवे पर कई ऐसी दुकानें हैं, जहां पर आराम से पेट्रोल और डीजल मिल जाता है। पुलिस प्रशासन को भी इसकी भनक नहीं है। सोमवार को कलियर थाना पुलिस ने भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग पर पंक्चर की दुकान चलाने वाले की दुकान से डीजल और पेट्रोल बरामद किया था। इसी दुकान से एक साल पहले भी अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की खेप मिली थी। जिस तरह से इन दुकानों में पेट्रोल रखा जाता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे लेकर प्रशासन कतई गंभीर नहीं है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि यात्रा सीजन में सड़क किनारे स्थित पंक्चर और मैकेनिक की दुकानों पर नजर रखी जाएगी। अवैध रूप से तेल की बिक्री करने वालों को चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।