विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
शिविर में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे गए जिनका संतोषजनक समाधान भी प्रदान किया गया।

रुद्रप्रयाग, 03 दिसंबर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायाधीश, रुद्रप्रयाग के प्रभावी मार्गदर्शन में, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग, श्रीमती पायल सिंह की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों तथा आमजनमानस को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, चिकित्सा लाभ, निःशुल्क विधिक सेवाओं, लोक अदालत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सचिव महोदया द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि दिव्यांग प्रमाणपत्र से संबंधित मामलों में पात्र व्यक्तियों की सहायता करते हुए उनके प्रमाणपत्र बनाए जाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके वैधानिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से अवगत कराना तथा उन्हें सशक्त बनाना था। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे गए जिनका संतोषजनक समाधान भी प्रदान किया गया।




