उत्तराखंड समाचार
पल्टन बाजार के फसाड कार्य की समीक्षा
पल्टन बाजार को उत्तराखण्ड फसाड पॉलिसी के अनुसार फसाड डिजाइन का कार्य प्रस्तावित किया गया है।
देहरादून। राजपुर विधायक खजान दास ने आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में पल्टन बाजार के फसाड कार्य की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक मे विधायक खजान दास ने बताया की स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तगर्त पल्टन बाजार को उत्तराखण्ड फसाड पॉलिसी के अनुसार फसाड डिजाइन का कार्य प्रस्तावित किया गया है। जिसके तहत पल्टन बाजार के दुकानों के अग्र भाग का विकास कर एक रंग, रूप दिया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त पल्टन बाजार से दर्शनीगेट तक नाली निर्माण तथा फुटपाथ निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही, परेड ग्राउण्ड से सम्बन्धित कार्यो के अन्तर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का स्लैब डालने का कार्य वर्षा काल से पूर्व किये जाने हेतु भी निर्देशित किया।