उत्तराखंड समाचार
विधानसभा अध्यक्ष ने किया चतुर्थ जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन
खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए
देहरादून 29 अप्रैल। उत्तराखंड राज्य की विधानसभा अध्यक्ष ने क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में कलालघाटी, कोटद्वार में चतुर्थ जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन किया। खेल शारीरिक दृष्टिकोण से भी आम जीवन में जनमानस के लिए अति आवश्यक है जिससे शरीर से कई बीमारियां दूर होती हैं। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कोटद्वार क्षेत्र में एक बड़े स्टेडियम निर्माण के लिए प्रयास किया जायेगा। जिसमें सभी प्रकार के खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।