स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगो लाभान्वित किया गया।
देहरादून। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आज इंद्राकालोनी चख्खू वाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच व रक्त जांच की गई। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगो लाभान्वित किया गया। इस मौके पर डा स्वाति बिजलवान व डा नवीन जगुड़ी द्वारा लोगो को स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं के बारे में भी जागरूक किया गया। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सचिन गुप्ता द्वारा संस्था के मिशन हैल्थ इंडिया द्वारा संचालित हैल्थ कार्ड के बारे में लोगो को बताया कि सभी अपनी सूचीबद्ध जांचे 6 माह तक इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क करा सकते है और भविष्य में इस कार्ड का लाभ संपूर्ण प्रदेशवासी भी ले सकेंगे। कार्यक्रम में सीरम डायग्नोस्टिक संस्था के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मनीष नेगी, सुमन बहुगुणा, रश्मि जुयाल, भावना अग्रवाल, करन अनिल थापा आदि मौजूद रहे।