उत्तराखंड समाचार

चकराता विधायक ने किया चिकित्सकों को प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित

स्वाथ्य मेले में 596 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून। आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के सभी विकासखण्डो में स्वाथ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चकराता विकासखण्ड में छावनी बाजार अवस्थित चिल्ड्रन पार्क चकराता में आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधायक चकराता प्रीतम सिंह द्वारा रिबन काटकर शुभारंम किया गया। मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य मेला परिसर में स्थापित स्टाॅलों को निरीक्षण किया गया। जबकि कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को कोविड काल में उत्कृष्ट सेवा पर प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कर दवा तथा  बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, विधुत, सहकारिता, खण्ड विकास, खाद्य विभाग, आयुष्मान कार्ड आदि विभाग के स्टाॅल लगाते हुए जनमानस की कई समस्याओं का समाधान भी किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने मेले में आये सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मेले में 596 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कार्यक्रम का संचालन विख्यात रंगकर्मी नन्दलाल भारती ने किया कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चकराता सौरभ असवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चैहान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन तोमर, मुख्य फार्मेसिस्ट संजय धस्माना, विकास अधिकारी रजनी घिल्डियाल, छावनी परिषद के सदस्य अनिल चाँदना, मंडल अध्यक्ष भाजपा मोनिका अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर चैहान, पूर्व उपाध्यक्ष कैंट चंदन रावत, विवेक अग्रवाल, अमित अरोड़ा, पूर्व सभासद कमल रावत दिनेश चाँदना, तीर्थ कुकरेजा, डॉ अभिमन्यु राठौर, डॉ पारुल अरोड़ा,  डॉ डी सी पसबोला, डॉ घनश्याम मिंडा, आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button